जैसलमेर

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में वन पट्टी में लगाई आग, एक गिरफ्तार

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आए दिन वन पट्टी में लगे पौधों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही है।

less than 1 minute read
Apr 18, 2025

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में आए दिन वन पट्टी में लगे पौधों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आ रही है। वन विभाग के रेंज इकाई नेहड़ाई परिक्षेत्र के चक चार एमडीसी में आई अनिवार्य वन पट्टी में आग लगाकर पौधों को जलाया जा रहा था। सूचना मिलने पर रेंज इकाई नेहड़ाई के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई के निर्देश पर टीम मौके पर पहुंची। जहां पर पौधों को जलाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चक चार मण्डाउ वितरिका की अनिवार्य वन पट्टी में आग लगाकर पौधों को नष्ट किया जा रहा है। इस पर रेंज कार्यालय नेहड़ाई से सहायक वनपाल सुमन माली, वन रक्षक सुरेश, अशोक, रमेश, राकेश आदि को घटना स्थल पर भेजा गया। मौके पर आग बुझी हुई थी। कई पेड़ पौधों को नुकसान पाया गया। घटना स्थल से भंवरलाल पुत्र रामरखराम निवासी केशरीसिंह नगर, बांकलसर को गिरफ्तार कर रेंज इकाई कार्यालय नेहड़ाई लाया गया। आरोपी के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 में प्रकरण दर्ज कर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दंडित किया गया।

वन विभाग की आमजन से अपील

नहरी क्षेत्र में आए दिन वन पटटी में हरे भरे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसको लेकर वन विभाग ने अपील की है कि वे वन क्षेत्र में आग और अवैध कटान से पौधों बो बचाए और सुरक्षा एवं संरक्षण में सहयोग करें। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि ऐसी कोई भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी वन विभाग के कार्यालय में सुचित करें।

Published on:
18 Apr 2025 10:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर