
जवाहिर चिकित्सालय की नेत्र यूनिट में आंखों के ऑपरेशन पुनः शुरू हो गए। यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन विधायक छोटूसिंह भाटी ने किया। संसाधनों से परिपूर्ण यूनिट के शुरू होने पर भाटी ने कहा कि नेत्र यूनिट जिले के रोगियों के लिए वरदान साबित होगी और अब आंखों के इलाज एवं ऑपरेशन के लिए बाहरी जिलों पर निर्भरता समाप्त होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवींद्र सांखला ने नेत्र यूनिट के प्रारंभ होने पर संतोष जताते हुए कहा कि नेत्र रोगियों को जांच एवं उपचार के लिए नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। उन्होंने रोगियों से अपील की कि समय पर जांच कराकर अपनी दृष्टि संबंधी समस्याओं से राहत प्राप्त करें।पीएमओ डॉ. सांखला ने बताया कि यूनिट में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव जोशी की देखरेख में ऑपरेशन किए जाएंगे। जोशी के साथ नेत्र सहायक नेहा तंवर और अरशद अली तथा नर्सिंग अधिकारी लव दैया चिकित्सा सेवाएं दे रहे हैं। सांखला ने कहा कि नेत्र विभाग के स्वरूप में सुधार कर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव जोशी ने बताया कि यूनिट में मुख्यतः मोतियाबिंद, बढ़ा हुआ मास, पलकों की गांठ और पलकों के घूम जाने संबंधी समस्याओं का उपचार शुरू किया गया है। नेत्र यूनिट के शुभारंभ मौके पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निखिल शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
Published on:
15 Jan 2026 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
