जैसलमेर

कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, ताले तोड़कर खोला शटर

पोकरण कस्बे में गांधी चौक के पास सदर बाजार में स्थित कपड़े की एक दुकान में लगी आग से सामान जलकर नष्ट हो गया।

less than 1 minute read
Mar 10, 2025

पोकरण कस्बे में गांधी चौक के पास सदर बाजार में स्थित कपड़े की एक दुकान में लगी आग से सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और दमकल से पानी डालकर एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया गया। कस्बे के सदर बाजार में बड़ी संख्या में दुकानेंं स्थित है। यहां स्थित मोडरडी निवासी हरिसिंह पुत्र मुल्तानसिंह की कपड़े की दुकान से सोमवार को तड़के करीब पांच बजे धुंआ उठता और अंदर आग जलती नजर आई। यहां से गुजर रहे संत गजानन महाराज मंदिर के पुजारी भोमराज शर्मा ने देखा तो इसकी सूचना व्यापारियों को दी। भाजपा नेता मुकेश शर्मा, पार्षद विनोद गांधी, रमण राठी, कांताप्रसाद गांधी, कैलाश भूतड़ा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर एकत्रित हो गए और दुकान संचालक को सूचना दी। जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही नगरपालिका के पायलट सुरेशकुमार व फायरमैन प्रहलादभगत भी दमकल लेकर यहां आए। दुकान संचालक के यहां पहुंचने में देरी होने के चलते व्यापारियों, पुलिस व दमकलकर्मियों ने लोहे के सरिये से ताले तोड़े और शटर खोला। अंदर कपड़े के थान में आग की लपटें ऊपर उठ रही थी और पूरी दुकान धुंए से भरी हुई थी। व्यापारियों के सहयोग से पुलिस व दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू किया। इस संबंध में दुकानदार ने पुलिस में रिपोर्ट पेश की है और करीब 15 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई है।

Published on:
10 Mar 2025 10:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर