नई मांगोलाई गांव में कुछ बच्चे खेल रहे थे। गांव में गत दिनों मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। बच्चे खेलते हुए उस गड्ढे में गिर गए। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई। इस दौरान गड्ढे में उनके गिरने की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
पोकरण क्षेत्र के नई मांगोलाई गांव में बुधवार शाम पानी से भरे गड्ढ़े में डूबने से दो भाइयों व दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नई मांगोलाई गांव में बुधवार शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे। गांव में गत दिनों मिट्टी निकालने के लिए खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। बच्चे खेलते हुए उस गड्ढे में गिर गए। हादसे में गांव के अहमद (12) पुत्र हजूर खां, रिजवान (10) पुत्री हजूरखां, मोहम्मद (3) पुत्र हजूर खां व शहनाज (8) पुत्री हजूरखां की गड्ढ़े में भरे पानी मे डूब गए। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई। इस दौरान गड्ढे में उनके गिरने की जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर उपखंड अधिकारी लाखाराम चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।