जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र पीटीएम थाना इलाके में 54 आरडी स्थित एक मुरबे पर पानी लगाते समय शुक्रवार तडक़े काश्तकार को करंट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र पीटीएम थाना इलाके में 54 आरडी स्थित एक मुरबे पर पानी लगाते समय शुक्रवार तडक़े काश्तकार को करंट आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक को न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय के मोर्चरी के बाहर परिवार के सदस्य और अन्य लोगों ने शुक्रवार को दिन भर धरना दिया और शव का पोस्टमार्टम करवाने व शव उठाने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार 54 आरडी के एक मुरबे पर काश्त कार्य करने वाले राजेश (25) पुत्र मखनाराम भील निवासी मूलसागर, जैसलमेर को तडक़े करीब 3 बजे पानी लगाने के दौरान करंट आ गया। उसे जैसलमेर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। जहां दिन भर लोगों ने धरना डाल दिया। पीटीएम थानाधिकारी नरेंद्र पंवार ने लोगों से समझाइश की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। पंवार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोग मुआवजे की मांग पर धरने पर बैठे हैं, अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है। शनिवार को फिर समझाइश की जाएगी।
उधर धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार की मौत पास के खेत के मालिक की लापरवाही से हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने थ्री फेस लाइन तारबंदी में लगा रखी थी, इससे करंट लगने से राजेश की मौत हुई है। भील समाज के लोगों के साथ ही 36 कौमों के लोगों से अपील की गई है कि वे शनिवार को सुबह 8 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मोर्चरी पहुंचे ताकि गरीब परिवार के व्यक्ति को न्याय दिलाया जा सके।