स्वर्णनगरी में एक बार फिर तन झुलसाने वाली गर्मी का दौर आ गया है। लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
स्वर्णनगरी में एक बार फिर तन झुलसाने वाली गर्मी का दौर आ गया है। लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बुधवार को पूरे 20 दिन बाद दिन का पारा 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 45.4 और न्यूनतम 26.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। इससे पहले मई महीने की पहली तारीख को अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री मापा गया था। उसके बाद से यह गिरता गया। गत दिनों से एक-एक कदम आगे बढ़ते हुए पारा 45 डिग्री को पार कर गया है। बुधवार को दिन में लू के थपेड़ों ने हर किसी को आहत कर दिया। तन झुलसाने वाली गर्म हवाओं से बचाव के लिए सडक़ पर लोग तरह-तरह के जतन किए हुए नजर आए। शाम तक भी गर्मी के मिजाज नरम नहीं पड़े। दोपहर में सडक़ें सुनसान नजर आई। लोग एसी व कूलर से ही थोड़ी राहत पा रहे हैं। पंखों की हवा पूरी तरह से बेअसर है।
तिथि अधिकतम न्यूनतम
17 मई 43.7 27.2
18 मई 42.8 27.9
19 मई 44.2 28.0
20 मई 44.7 27.6
21 मई 45.4 26.9