जैसलमेर

पहले मिली लैंडमाइन से 200 मीटर दूरी पर मिली एक और लैंडमाइन

सीमांत जैसलमेर के सीमावर्ती म्याजलार क्षेत्र में एक और एंटी पर्सनल लैंडमाइन मिली है। यह लैंडमाइन पूर्व में मिली लैंडमाइन से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिली है।

less than 1 minute read
Aug 16, 2024

सीमांत जैसलमेर के सीमावर्ती म्याजलार क्षेत्र में एक और एंटी पर्सनल लैंडमाइन मिली है। यह लैंडमाइन पूर्व में मिली लैंडमाइन से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिली है। गौरतलब है कि म्याजलार क्षेत्र में बरसात के दौर के बाद लैंडमाइन, मोर्टार बम और हैंड ग्रेनेड मिलने का एक सिलसिला पिछले दिनों से लगातार जारी है। एक चरवाहे ने इसे मिलाकर एंटी पर्सनल लैंडमाइन को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंटी पर्सनल लैंडमाइन को सुरक्षित रखना सुनिश्चित किया और वहां निगरानी शुरू कर दी। ऐसे में वहां फिलहाल 6 विस्फोटक पुलिस की निगरानी में हैं। इन सबके बारे में प्रशासन के माध्यम से सेना को जानकारी दे दी गई है। सेना का बम निरोधक दस्ता आगामी दिनों में उनका निस्तारण करेगा। 6 विस्फोटकों में 2-2 बम और एंटी पर्सनल लैंडमाइन व 1-1 मोर्टार बम और हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।ग्रामीणों में भय का माहौलम्याजलार क्षेत्र में विस्फोटकों के लगातार मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है। माना जाता है कि लापरवाही या अनजाने में किसी गलती का खामियाजा जान देकर चुकाने की नौबत आ सकती है। यही कारण है कि पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां भी सक्रिय हैं। ये विस्फोटक युद्धाभ्यास के दौरान छूटे हुए हैं या पूर्व में भारत-पाकिस्तान युद्ध के काल के, इसे लेकर एक राय नहीं है। बरसात होने के कारण जमीन में दबे एंटी पर्सनल लैंडमाइन और बम मिट्टी के बह जाने से बाहर निकल आए। पुलिस की तरफ से सभी विस्फोटकों के पास मिट्टी के कट्टे रखवाकर उन्हें सुरक्षित किया गया है।

Published on:
16 Aug 2024 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर