जैसलमेर शहर के पूनम स्टेडियम में रविवार को भील समाज का जन जागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जैसलमेर शहर के पूनम स्टेडियम में रविवार को भील समाज का जन जागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर पार्क से जन जागरूकता रैली के रूप में हुई, जो गड़ीसर चौराहा और एयरफोर्स चौराहा होते हुए स्टेडियम पहुंची। मुख्य अतिथि भंवरलाल परमार ने कहा कि भील समाज को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक एकता की दिशा में संगठित होकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में धरियावद विधायक थावरचंद डामोर, आसपुर विधायक उमेश डामोर और चौरासी विधायक अनिल कटारा ने भी भाग लिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जोधपुर संभाग सहित रेगिस्तानी इलाकों में निवास करने वाले भील समाज की समस्याओं को राजस्थान विधानसभा और संसद तक पहुंचाया जाएगा।
सभा को नखताराम भील, मगाराम भील, जीतू भील, रमणलाल भील, भावना चौहान, अमानाराम, देव चौहान, मानाराम जानरा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने शिक्षा के साथ-साथ समाज में जागरूकता, संगठित नेतृत्व और महिलाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में रतनाराम थैयात, प्रेमाराम बबर, अंतरराष्ट्रीय अलगोजा वादक तगाराम मूलसागर, सुराराम कीता, मगाराम अमरसागर, गेनाराम डांगरी, पुरखाराम थैयात, दला राम भाखरानी, मगाराम खिंया, भगवानाराम सहित जोधपुर, बीकानेर, बालोतरा, बाड़मेर, गंगानगर और जालोर से बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रागाराम भील, देव चौहान और मानाराम जानरा ने किया।