जैसलमेर

आयुष्मान आरोग्य शिविर: सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर होगा आयोजन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्ष 2018 में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Apr 14, 2025

राजस्थान सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को जैसलमेर जिले के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ वेलनेस सेंटर्स यानी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर एक दिवसीय आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्ष 2018 में शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना की सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

सभी को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

शिविरों का उद्देश्य आमजन को सुलभ, नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविरों में हाइपरटेंशन, मधुमेह, टीबी व सिकलसेल जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। रोगियों का पंजीकरण कर आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं नि:शुल्क दी जाएंगी।

डिजिटल हेल्थ में भी प्रगति

शिविरों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत नागरिकों की आभा आइडी भी बनाई जाएगी। साथ ही टेली-कंसल्टेशन के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। योग सत्रों और जनजागरूकता गतिविधियों के जरिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों की भी होगी सहभागिता

डॉ. पालीवाल ने बताया कि शिविरों में आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लोगों का पंजीकरण भी किया जाएगा।

Published on:
14 Apr 2025 09:12 am
Also Read
View All

अगली खबर