रामदेवरा क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता की फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में रविवार को पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
रामदेवरा क्षेत्र में शनिवार को विवाहिता की फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में रविवार को पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। रामदेवरा थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर में क्षेत्र की आरसीपी रोड किनारे एक रहवासी मकान में किराए से रहने वाले शिवजीलाल मीना की पत्नी प्रियंका के दोपहर में आत्महत्या करने के बाद सूचना पर पुलिस घटना पहुंची। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद मृतका का शव पोकरण सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को मृतका के पीहर से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंपा गया। वही परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया। इस दौरान पोकरण तहसीलदार विश्व प्रताप चारण सहित कई लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि शिवजीलाल मीना और प्रियंका की शादी गत मार्च माह में ही हुई थी। शादी के तीन महीने बाद ही शनिवार को प्रियंका ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।