सांकड़ा पुलिस ने शुक्रवार को तड़के 3 बजे पोकरण सड़क मार्ग पर चौक गांव के पास एक ट्रक में भरे 16 ऊंट बरामद कर ट्रक को जब्त किया
सांकड़ा पुलिस ने शुक्रवार को तड़के 3 बजे पोकरण सड़क मार्ग पर चौक गांव के पास एक ट्रक में भरे 16 ऊंट बरामद कर ट्रक को जब्त किया और दो जनों को गिरफ्तार किया। सांकड़ा पुलिस के अनुसार मुख्य आरक्षक गणपतसिंह पुलिस बल के साथ गुरुवार रात पोकरण सड़क मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार को तड़के करीब 3 बजे चौक गांव के पास सड़क पर एक ट्रक आता दिखाई दिया, जो पोकरण की तरफ जा रहा था, जिसे रुकवाकर जांच की तो उसमें 16 ऊंट भरे हुए थे। जब उनसे ऊंटों के परिवहन को लेकर वैध कागजात, अनुज्ञा पत्र आदि की मांग की तो उनके पास कुछ नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने ऊंटों की तस्करी करने के आरोप में हरियाणा मेवात के नूह जिलांतर्गत रियाथ निवासी सहूद पुत्र नूर मोहम्मद, अबरार पुत्र लियाकतखां को कैमल एक्ट 2015 एवं पशुक्रूरता अधिनियम 1960 के अंतर्गत गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।