जैसलमेर

डिस्कॉम का कनिष्ठ अभियंता 30 हजार की रिश्वत लेते एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार

 जोधपुर एसीबी ने गुरुवार को नाचना में कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम नाचना के कनिष्ठ अभियंता रावलसिंह भाटी को ट्यूबवेल कनेक्शन कराने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में रंग हाथों गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jul 10, 2025

जोधपुर एसीबी ने गुरुवार को नाचना में कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम नाचना के कनिष्ठ अभियंता रावलसिंह भाटी को ट्यूबवेल कनेक्शन कराने की एवज में रिश्वत लेने के आरोप में रंग हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में एसीबी ने एक अन्य व्यक्ति को भी इस दौरान गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी विशेष इकाई जोधपुर को एक शिकायत मिली थी आरोपी रावलसिंह भाटी परिवादी से उसके किराए के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन और उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में 40 हजार रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। आरोपी रावलसिंह भाटी एस्टीमेट बनाने के 10 हजार पहले ले चुका था। गुरुवार को शेष राशि 30 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता और एक अन्य व्यक्ति दोनों को एसीबी ने गिरफ्तार किया। एसीबी चौकी विशेष इकाई जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को टीएलओ पदमपालसिंह ने ट्रैप की कार्रवाई की। आरोपियों से पूछताछ और कार्रवाई जारी है।

Published on:
10 Jul 2025 09:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर