रामदेवरा के पास से निकल रहे नेशनल हाईवे- 11 पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ईको वैन गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार बाकी यात्री सुरक्षित है, वहीं ड्राइवर को चोट लगी। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे सीमा बॉर्डर फलोदी के पास नेशनल हाईवे- 11 पर इको वैन […]
रामदेवरा के पास से निकल रहे नेशनल हाईवे- 11 पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ईको वैन गाड़ी पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार बाकी यात्री सुरक्षित है, वहीं ड्राइवर को चोट लगी। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे सीमा बॉर्डर फलोदी के पास नेशनल हाईवे- 11 पर इको वैन गाड़ी नंबर जीजे- 38 बीएफ 5721 पर अचानक से सामने गाय आने से पलट गई। वैन में 3 व्यक्ति सवार थे।
हादसे में गाड़ी ड्राइवर गौतम भाई को चोट पहुंची, जिसे 108 एंबुलेंस से पोकरण जिला हॉस्पिटल भेजा गया। घटना की सूचना के बाद रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सड़क से हटा यातयात सुचारू करवाया। श्रद्धालु गुजरात से रामदेवरा बाबा की समाधि के दर्शनों को आ रहे थे और इस दौरान यह हादसा हुआ।