जैसलमेर

तेज आंधी-तूफान से गिरे ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल, उड़े टिन शेड

पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा व आसपास गांवों में गुरुवार रात तेज आंधी-तूफान का दौर चला, जिससे कई जगहों पर विद्युत पोल, तारें टूटकर गिर गई और ट्रांसफार्मर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए।

less than 1 minute read
Jun 20, 2025

पोकरण क्षेत्र के भैंसड़ा व आसपास गांवों में गुरुवार रात तेज आंधी-तूफान का दौर चला, जिससे कई जगहों पर विद्युत पोल, तारें टूटकर गिर गई और ट्रांसफार्मर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए। कई घरों व खेतों में लगे टिनशेड व छप्पर भी उड़ गए। क्षेत्र के कई गांवों में गुरुवार की रात साढ़े 9 बजे बाद तेज आंधी व तूफान का दौर चला। बदले मौसम के चलते तेज आंधी तूफान के कारण चारों तरफ रेत के गुब्बार उठे। भाजपा नेता देवीसिंह भैंसड़ा ने बताया कि भैंसड़ा व आसपास क्षेत्र में 100 से अधिक विद्युत पोल व तारें टूटकर गिर गई। जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। इसके अलावा कई खेतों में लगे ट्रांसफार्मर भी टूटकर गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे किसानों को खासा नुकसान हुआ है। घरों, खेतों व दुकानों पर लगे टिनशेड एवं छप्पर भी उड़ गए। तेज आंधी व तूफान के कारण जनजीवन भी अस्त व्यस्त हुआ। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में सर्वे करवाकर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Published on:
20 Jun 2025 10:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर