जैसलमेर

जनसुनवाई में उठीं बिजली-पानी की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने ग्रामीण प्रवास के दौरान रामसिंह की छतरी, तेजमालता, केसुओं की बस्ती, पूनमनगर सहित कई गांवों का दौरा कर स्थानीय धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता की।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने ग्रामीण प्रवास के दौरान रामसिंह की छतरी, तेजमालता, केसुओं की बस्ती, पूनमनगर सहित कई गांवों का दौरा कर स्थानीय धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने भाटी का आत्मीय स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं उनके समक्ष रखीं। भाटी ने प्रत्येक गांव में जनसमुदाय से संवाद किया और समस्याओं को सहानुभूति व गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरुस्थलीय जैसलमेर में मूलभूत सुविधाओं का मजबूत होना बेहद जरूरी है और जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोपरि रखा जाए।

इसी क्रम में भाटी ने अपने निजी कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें पुनमनगर, सेरावा, सोनू, राघवा, जोगा, कीता, भोपा सहित अनेक गांवों के ग्रामीण पहुंचे। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति में बाधा, पेयजल संकट और अन्य स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।भाटी ने समस्याएं सुनने के बाद विभागीय अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कहीं भी जनसुविधाओं में बाधा सहन नहीं की जाएगी और प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर भीमाराम सोढ़ाकोर, भवानीसिंह, अमृत भादासर, भेरूसिंह तेजपाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Published on:
01 Jul 2025 08:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर