जैसलमेर

स्वर्णकार समाज की पहल, सौहार्द व भक्ति का संदेश

श्रावण मास के पावन अवसर पर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ने गजरूपसागर स्थित मठाधीश बाल भारती व देवनाथ बावड़ी के सान्निध्य में कावड़ यात्रा का आयोजन किया।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025
स्वर्णनगरी में कावड़ यात्रा में शामिल युवा। पत्रिका

श्रावण मास के पावन अवसर पर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ने गजरूपसागर स्थित मठाधीश बाल भारती व देवनाथ बावड़ी के सान्निध्य में कावड़ यात्रा का आयोजन किया। यात्रा गड़ीसर के गज मंदिर से शुरू होकर सोनी पाड़ा, गांधी कॉलोनी, मुख्य रोड होते हुए आरपी कॉलोनी स्थित समाज के शिव मंदिर तक पहुंची। समाज महामंत्री रमन सोनी ने बताया कि यह आयोजन भोलेनाथ की कृपा, समाज में समरसता, खुशहाली और विकास की कामना के लिए किया गया। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और जल, शरबत, आइसक्रीम की सेवा भी हुई। महिलाएं, युवा, बच्चे, प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में शामिल रहे। बाल भारती ने आशीर्वचन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और भक्ति का भाव बढ़ाते हैं। देवनाथ ने इसे समाज को ऊर्जा और उत्साह देने वाला बताया। उपाध्यक्ष मदनलाल जसमतिया ने संतों, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम में मदनलाल लायचा, स्वरूप सोनी, तिलोकचंद परमार, गोपीकिशन, अमृत, मोहनलाल मथुरिया, मांगीलाल, तुलसीदास, कन्हैयालाल, बालकिशन, बंशीलाल, प्रभुलाल, राजू, दामोदर, गुड्डू, अंबालाल, जीतमल, जगदीश, पुखराज, भोजराज, सुरेश, हितेश, मनोज, प्रेम, अशोक, अनिल, आनंद, दीपक, सत्यनारायण सहित समाजजन मौजूद रहे।

Published on:
26 Jul 2025 09:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर