मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खुहड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खुहड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ को लू (हीटवेव) प्रबंधन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निर्देश दिए। डॉ. पालीवाल ने अस्पताल में पंखे, कूलर, एसी, वाटर कूलर जैसी सुविधाओं, दवाओं, जांच व उपचार व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हीटवेव से निपटने के लिए दवाएं, आईसपैक तथा एम्बुलेंस में आवश्यक उपकरण पूरी तरह क्रियाशील अवस्था में रखें, ताकि आपात स्थिति में त्वरित राहत दी जा सके। सीएमएचओ ने लू प्रभावित रोगियों के लिए बनाए गए डेडिकेटेड वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डॉ. पालीवाल ने निरामय राजस्थान और उच्च रक्तचाप रोकथाम अभियान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, आभा आईडी, लाड़ो योजना, मां वाउचर योजना सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण और संस्थागत प्रसव के लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश भी दिए।