स्वर्णनगरी में पिछले कुछ दिनों के दौरान आकाश में धूल की गर्द छाई रहने और अंधड़ का दौर चलने के बाद शुक्रवार को दिन भर आसमान साफ रहा।
स्वर्णनगरी में पिछले कुछ दिनों के दौरान आकाश में धूल की गर्द छाई रहने और अंधड़ का दौर चलने के बाद शुक्रवार को दिन भर आसमान साफ रहा। जिससे धूप भी तल्ख रही और लोग भीषण गर्मी से परेशान बने रहे। इसके चलते जैसलमेर एक बार फिर शुक्रवार को राजस्थान का सबसे गर्म शहर बना। बाड़मेर, गंगानगर, फलोदी, बीकानेर, चूरू आदि सभी तेज गर्मी वाले शहर अधिकतम पारे के मामले में जैसलमेर से पीछे रहे। मौसम विभाग के अनुसार शहर में दिन का अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम 29.3 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया, जबकि एक दिन पहले यह क्रमश: 43.1 व 28.6 डिग्री रहा था। इस तरह से गर्मी की मार लगातार वार कर रही है। दोपहर में लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले। बाजारों में भी बहुत कम चहल-पहल देखी गई। इन दिनों पूर्वाह्न 11 से शाम 5.30 बजे तक गर्मी का बोलबाला बना रहने से देर शाम व रात में ही मुख्य चौराहों व बाजारों में लोगों की बढ़ी हुई आवाजाही का मंजर दिखाई देता है।