Jaisalmer News : जैसलमेर के नाचना में जीवित बम मिला। इस सूचना के बाद सेना ने बम को निष्क्रिय कर दिया।
Jaisalmer News : जैसलमेर जिले के नाचना से बड़ी खबर। जिंदा बम मिला। जिसके बाद इसकी सूचना सेना को दी गई। सूचना के बाद सेना ने जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि नाचना में जिंदा बम की सूचना मिलने के बाद सेना के अफसर सतर्क हो गए। सेना के बैटल एक्स डिविजन के बम निरोधक दस्ते ने बम को सावधानी पूर्वक निस्तारित कर दिया। बम को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते ने रिमोट का सहारा लिया। बम के डिफ्यूज होने के बाद सेना के अफसर व बम निरोधक दस्ते ने राहत की सांस ली। तेज धमाका की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी।
सैन्य सूत्रों के अनुसार सरहदी इलाके में अक्सर ऐसे बम मिलते रहते हैं। बताया जा रहा है कि सेना के किसी अभ्यास में ये बम कहीं छूट गया होगा।