जैसलमेर

जैसलमेर: गर्मी के मिजाज में नहीं आई कोई नरमी, पारा 44.6 डिग्री

स्वर्णनगरी सहित मरुस्थलीय जिले में शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख ही बने रहे। चौंधिया देने वाली धूप में जिस्म को झुलसाने जैसी तपिश का असर बना रहा।

less than 1 minute read
May 16, 2025

स्वर्णनगरी सहित मरुस्थलीय जिले में शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख ही बने रहे। चौंधिया देने वाली धूप में जिस्म को झुलसाने जैसी तपिश का असर बना रहा। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 44.6 और न्यूनतम 28.6 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। यह एक दिन पहले क्रमश: 44.9 व 28.0 डिग्री रहा था। शुक्रवार को अलसुबह अवश्य शीतल हवाओं के बहने से मैदानों, पार्कों व खुले सडक़ मार्गों पर भ्रमण करने व खेलने पहुंचे लोगों को सुकून का अहसास हुआ लेकिन 8 बजे तक ही चारों तरफ धूप का साम्राज्य खड़ा हो गया और इसके साथ गर्मी का असर गहराने लगा। 10-11 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक लू का दौर चलने से लोगों को घरों या कार्यस्थल आदि पर कूलर-पंखों व एसी की शरण लेनी पड़ी। दोपहर में सडक़ों पर निकले लोग छाते से लेकर सिर व चेहरे को पूरी तरह से ढांप कर ही बाहर निकलने में खैर समझते दिखे। जूस आदि की दुकानों पर फलों के रस व अन्य शीतल पेय-खाद्य पदार्थों की अच्छी बिक्री होती नजर आई।

Published on:
16 May 2025 08:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर