जैसलमेर

ऑपरेशन खुलासा: पवन ऊर्जा संयंत्र से केबल चोरी की वारदात की गुत्थी सुलाझी

सांगड़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से तांबे की केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025

सांगड़ थाना पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से तांबे की केबल चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे चोरी गई केबल बरामद कर ली गई है। गौरतलब है कि गत 8 मई को निजी कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर नेपालसिंह ने सांगड़ थाने में रिपोर्ट दी थी कि 28 अप्रेल की रात सरहद मोढा गणेशपुरा के पास स्थित पवन ऊर्जा संयंत्र से तांबे की केबल चुरा ली गई। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के मार्गदर्शन में वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईंदा की निगरानी और सांगड़ थानाधिकारी उप निरीक्षक बाबूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सूचनाएं जुटाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच जनों को पकड़ा और चोरी गई केबल बरामद की। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक बाबूराम के साथ सहायक उप निरीक्षक आसूराम, कांस्टेबल जोगाराम, मूलदान, जालमसिंह, सुरेश चंद्र, भूरसिंह, कानसिंह, प्रेमसिंह, पारससिंह, राणाराम, जगदीश और मांगीलाल शामिल रहे।

Updated on:
21 Jun 2025 09:00 pm
Published on:
21 Jun 2025 08:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर