राजस्थान पत्रिका की पहल 'हमारा स्कूल, हमारी जिम्मेदारी' से अभिभावक प्रेरित हो रहे है और विद्यालयों में पहुंचकर भवनों के हालात देख रहे है।
झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने और जैसलमेर के पूनमनगर में विद्यालय का मुख्य द्वार गिरने के हुए हादसों के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेकर चिंतित है। राजस्थान पत्रिका की पहल 'हमारा स्कूल, हमारी जिम्मेदारी' से अभिभावक प्रेरित हो रहे है और विद्यालयों में पहुंचकर भवनों के हालात देख रहे है। इसी क्रम में क्षेत्र के एकां गांव में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और भवन का जायजा लिया। गांव के समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह भाटी, चतुरसिंह भाटी, महेन्द्रसिंह, कायमदीन, दीनदयालसिंह, आईपालसिंह, पुरखाराम, कन्हैयालाल सहित ग्रामीण मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षा कक्षों का भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान क्षतिग्रस्त कमरों व भवन को लेकर चिंता जताई। समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि विद्यालय भवन में कई जगह दरारें आई हुई है और पत्थर बाहर निकल रहे है, जिससे भवन के कभी भी ध्वस्त होकर गिर जाने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने सरकार व शिक्षा विभाग से भवन की शीघ्र मरम्मत करवाने की जरूरत पर बल दिया।