जैसलमेर

पेपर लीक प्रकरण: फतेहगढ़ एसडीएम हनुमाना राम निलम्बित

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी हनुमानाराम को राज्य सरकार ने निलम्बित कर दिया है।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी हनुमानाराम को राज्य सरकार ने निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में उनका मुख्यालय शासन सचिव कार्मिक विभाग, सचिवालय जयपुर रहेगा। गौरतलब है कि पेपर लीक प्रकरण और डमी अभ्यर्थी के रूप में परीक्षाओं में बैठने के आरोपी हनुमाना राम को जयपुर से आई एसओजी की टीम ने गत 10 अप्रेल को दस्तयाब किया था। उन्हें जयपुर ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। माना जाता है कि जोधपुर रेंज पुलिस की ओर से पकड़े गए पेपर लीक के सूत्रधार पति नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा ने पूछताछ में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हनुमाना राम का नाम लिया था। उसी आधार पर एसओजी ने उन्हें पकड़ा। बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव निवासी हनुमाना राम विरड़ा को आरएएस परीक्षा 2021 में 22वीं रैंक हासिल हुई। उन्होंने फतेहगढ़ में इस वर्ष 11 फरवरी को उपखंड अधिकारी पद पर कार्यभार ग्रहण किया था।

Published on:
23 Apr 2025 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर