जैसलमेर

पोकरण: टोकन कटवाकर केन्द्र शुरू होने का इंतजार कर रहे किसान

पोकरण क्षेत्र के किसान गत कुछ दिनों से टोकन कटवाकर फसल तुलाई का इंतजार कर रहे है, जबकि अभी तक खरीद केन्द्र शुरू नहीं हो सका है।

2 min read
Nov 30, 2025

पोकरण क्षेत्र के किसान गत कुछ दिनों से टोकन कटवाकर फसल तुलाई का इंतजार कर रहे है, जबकि अभी तक खरीद केन्द्र शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में किसान चिंतित नजर आ रहे है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष सरकार की ओर से समर्थन मूल्य तय कर फसलों की खरीद की जाती है, जिसके अंतर्गत कई जगहों पर खरीद केन्द्रों की स्थापना की जाती है। यहां समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद होती है। पोकरण में गत दो वर्षों से मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से मूंग व मूंगफली की खरीद की जा रही है। इस वर्ष भी मोहनगढ़ समिति को ही खरीद केन्द्र शुरू करने की जिम्मेवारी दी गई है, लेकिन अभी तक खरीद केन्द्र शुरू नहीं किया गया है। ऐसे में किसान परेशान हो रहे है।

ई-मित्र पर कटवा चुके टोकन

समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली विक्रय के लिए किसानों को पहले ई-मित्र पर टोकन कटवाकर पंजीयन करवाना होता है। क्षेत्र के किसान पूर्व में ही टोकन कटवा चुके है। गत 25 नवंबर से किसानों के पास मैसेज भी आने शुरू हो गए है। ऐसे में किसानों ने चक्कर लगाने भी शुरू कर दिए है, लेकिन अभी तक खरीद केन्द्र शुरू नहीं हो पाया है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।

जगह नहीं होने से बढ़ी परेशानी

मोहनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के पास पोकरण में खरीद केन्द्र शुरू करने के लिए कोई जगह नहीं है। समिति की ओर से पूर्व में फलसूंड रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में खरीद केन्द्र लगाया गया था। इस बार भी जगह को लेकर परेशानी उत्पन्न हो गई है। हालांकि समिति की ओर से उपखंड अधिकारी को एक पत्र भी लिखा गया है, लेकिन जिम्मेदारों की ओर से अभी तक उन्हें जगह आवंटित नहीं की गई है। जिसके कारण खरीद केन्द्र शुरू नहीं हो पा रहा है।

जगह के लिए लिखा गया है पत्र

पोकरण में समिति के पास खरीद केन्द्र के लिए जगह नहीं है। उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जगह उपलब्ध करवाते ही एक-दो दिन में खरीद केन्द्र शुरू कर दिया जाएगा।

  • गिरधरसिंह, व्यवस्थापक खरीद केन्द्र, मोहनगढ़शीघ्र दी जाएगी जगह

खरीद केन्द्र को लेकर महाविद्यालय के पास स्थित स्टेडियम में जगह उपलब्ध करवाने के लिए पत्र मिला है। इस संबंध में तहसीलदार को जगह का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए है। शीघ्र ही जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी।

  • हीरसिंह चारण, उपखंड अधिकारी, पोकरण
Published on:
30 Nov 2025 11:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर