जैसलमेर

पर्यटन सीजन में ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ पर पुलिस की सख्ती

पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के साथ ही जिले में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने आमजन एवं पर्यटकों से यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील की है।

less than 1 minute read
Dec 27, 2025

पर्यटन सीजन के चरम पर पहुंचने के साथ ही जिले में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने आमजन एवं पर्यटकों से यातायात नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील की है। जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब का सेवन कर वाहन चलाना न केवल दंडनीय अपराध है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों के जीवन के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।जैसलमेर पुलिस की ओर से जारी जागरूकता संदेश में कहा गया है कि ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाएं सड़क हादसों का बड़ा कारण बनती हैं, जिससे जानमाल की भारी क्षति होती है। ऐसे मामलों में कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने पर्यटक सीजन के दौरान जिले में किए जा रहे यातायात प्रबंधन में आमजन के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित यात्रा सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कर ही सड़क हादसों को रोका जा सकता है।

जिला पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें, ताकि स्वर्णनगरी में सुरक्षित और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

Published on:
27 Dec 2025 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर