जैसलमेर

RBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट : जैसलमेर की भावना लाई 99.67%, प्रतिभा-स्नेहा ने भी चमकाया परिवार का नाम

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट बुधवार शाम घोषित कर दिया है।

less than 1 minute read
May 28, 2025
भावना सुथार ने हासिल किए 99.67 प्रतिशत अंक। (फोटो-पत्रिका)

RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत 93.06 प्रतिशत रहा। लड़कियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 94.08 प्रतिशत रहा और लड़कों का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.16 प्रतिशत रहा।

भावना ने बाजी मारी

वहीं जैसलमेर में फलसूंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलसूण्ड की छात्रा भावना सुथार कजोई ने मारी बाजी। भावना ने कुल 99.67 प्रतिशत अंक हासिल किए। भावना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। भावना का कहना है कि वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। वहीं रिजल्ट को देख परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं। भावना भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।

प्रतिभा राजपुरोहित और स्नेहा पालीवाल (फोटो- पत्रिका )

वहीं आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय नाचना की छात्रा प्रतिभा राजपुरोहित ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके पिता का नाम सुमेर सिंह राजपुरोहित है। प्रतिभा का कहना है कि अगर लक्ष्य को केंद्रित करके पढ़ाई की जाए तो सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है। वहीं पोकरण के लवां गांव के राउमावि की छात्रा स्नेहा पालीवाल ने 98.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

यह वीडियो भी देखें

Also Read
View All

अगली खबर