आगामी दिनों में लगने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के भादवा मेलेको देखते हुए प्रशासन ने लगातार दो दिन अतिक्रमण हटाकर रामदेवरा की मुख्य सड़के चौड़ी की।
आगामी दिनों में लगने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के भादवा मेलेको देखते हुए प्रशासन ने लगातार दो दिन अतिक्रमण हटाकर रामदेवरा की मुख्य सड़के चौड़ी की। रामदेवरा में आगामी 25 अगस्त से लगने वाले लोग देवता बाबा रामदेव मेले को ध्यान में रखते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत ने पुलिस की जाब्ते के साथ जेसीबी की मशीन से चाचा चौक के पास से होकर गुजरने वाली नोखा चौराहे की सड़क के किनारे पर स्थित दुकानों के आगे से चौकिया को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से मंगलवार शाम को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिससे क्षेत्र के बाजार में कार्रवाई शुरू होते ही खलबली मच गई। मंगलवार को देर शाम तक चली अतिक्रमण करने की कार्रवाई में दुकानों के आगे बनी चौकियों को हटाया गया ताकि सड़कों को चौड़ी किया जा सके। नोखा चौराहे से चाचा चौक होते हुए मंदिर रोड की तरफ श्रद्धालुओं की मेला समय में लंबी कतार लगती है । इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी की सहायता से दुकानों के आगे बनी हुई चौकियाें को हटाया गया। वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी ग्राम पंचायत की ओर से पोकरण रोड की तरफ दुकानों पर आगे बनी चौकियों को हटा कर सड़क को चौड़ा किया गया। रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर ने बताया कि क्षेत्र में यात्रियों की सर्वाधिक आवाजाही वाली सड़कों के किनारे बनी हुई दुकानों के आगे चौकियाें को हटाया जा रहा है। यहां किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा और ना ही दुकानों के आगे यहां पर पाटा टीन शेड लगाने दिया जाएगा। इसमें व्यापारी अपना सहयोग करें और ग्राम पंचायत की मेला व्यवस्था में सहयोग देवें। बाजार में दुकानों के आगे पाटा टीन शेड को लगाने को लेकर रामदेवरा सरपंच तंवर ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की भीड़ वाली जगह पर बनी दुकानों के आगे एक इंच भी पाटा और टीन शेड नहीं लगाने की अनुमति दी जाएगी।