अप्रेल महीने में ही भीषण गर्मी से कराहते जैसलमेर के बाशिंदों के लिए सोमवार का दिन भी राहत का संदेश लाया।
अप्रेल महीने में ही भीषण गर्मी से कराहते जैसलमेर के बाशिंदों के लिए सोमवार का दिन भी राहत का संदेश लाया। दिन में तेज गति की हवाओं के साथ आकाश में बादलों की आवाजाही रहने से धूप की किरणें तन झुलसाने वाली साबित नहीं हुई और अधिकतम तापमान पर भी नियंत्रण बना रहा। इसके अलावा बीती रात शीतल हवाओं के चलने से छतों पर व खुले में सोने वालों को सुकून की नींद आई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम 22.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रविवार को यह क्रमश: 39.5 और 26.1 डिग्री रहा था। इस तरह से दिन में जहां तापमापी का पारा लगभग एक समान रहा, वहीं रात के पारे में 3.6 डिग्री की बड़ी कमी आ गई। महीने के मध्य में चल रही लू से हालिया दिनों में राहत मिली है। इस वजह से पंखों की हवा भी सुहाने वाली रही।