जैसलमेर

अनदेखी की पराकाष्ठा, एक ही दिन में तीन वाहन धंसे

मोहनगढ़ कस्बे के बाजार में सीवरेज लाइन के लिए बने होद आमजन के लिए जी का जंजाल बने हुए है।

less than 1 minute read
May 21, 2025

मोहनगढ़ कस्बे के बाजार में सीवरेज लाइन के लिए बने होद आमजन के लिए जी का जंजाल बने हुए है। बस स्टैण्ड से लेकर किले तक सीवरेज के होद बने हुए है। अधिकांश होद खुले है। सुरक्षा के कोई उचित प्रबंध नहीं है। ऐसे में हादसे हो रहे है। लापरवारही की हद तो तब पार हो गई। बुधवार को एक ही दिन में अलग-अलग समय में सीवरेज के एक ही होद में तीन वाहन धंस गए। मुख्य बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके सीवरेज के होद हादसे को निमंत्रण दे रहे है। बस स्टैण्ड के पास, मुख्य चौराहा, मुख्य बाजार, किला रोड़ आदि पर सीवरेज के होद खुले पड़े है। इस पर कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं है। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। जिम्मेदारों को समस्या को लेकर अवगत कराने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष विशाल खत्री का कहना है कि इन दिनों कस्बे की सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। कस्बे के बाजार में जहां तहां सीवरेज के होद खुले में पड़े है। दिन भर बाहर से आने वाले लोगों की आवाजाही बनी रहती है। वाहनों की भी आवाजाही बनी रहती है। खुले में सीवरेज के होद में आए दिन वाहन गिर रहे है। इन वाहनों में सवार चोटिल भी हो रहे है। बुधवार को एक ही दिन में एक ट्रेक्टर, एक कार, एक जीप का टायर इन खुले सीवरेज के होद में फंस गए। ग्रामीणों के सहयोग से इन वाहनों को निकाला गया। सीवरेज के खुले होद की वजह से आए हादसे हो रहे है।

Published on:
21 May 2025 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर