जैसलमेर

राजस्थान में चुनावी गड़बडिय़ों का अध्ययन कर रहे, खुलासे राहुल गांधी करेंगे: सचिन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि अगर एक भी आदमी चुनावों की निष्पक्षता पर आशंका जताता है तो निर्वाचन आयोग की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उसकी जांच करे। लोगों को संतुष्ट करना आवश्यक है।

less than 1 minute read
Sep 02, 2025

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि अगर एक भी आदमी चुनावों की निष्पक्षता पर आशंका जताता है तो निर्वाचन आयोग की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह उसकी जांच करे। लोगों को संतुष्ट करना आवश्यक है। सचिन ने कहा कि वे बिना तथ्यों के बेबुनियाद आरोप नहीं लगाना चाहते अगर कहीं गड़बड़ी हुई है तो कांग्रेस पार्टी राजस्थान में इसका अध्ययन कर रही है। उसके बाद खुलासा पार्टी नेता राहुल गांधी करेंगे। राहुल ने कहा भी है कि उनके पास फोडऩे के लिए कई बम हैं। पायलट ने जयपुर ग्रामीण सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां करीब 1600 वोट से कांग्रेस पराजित हुई। उसके बाद कई शिकायतें दर्ज करवाई गई थी। चुनाव आयोग को संशय दूर करने चाहिए। प्रधानमंत्री की दिवंगत माता के बारे में कांग्रेस के मंच से अपशब्द कहे जाने के मामले में पायलट ने कहा कि देश की जनता सारा सच जानती है और सच को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। इस मौके पर बायतु विधायक हरीश चौधरी ने जैसलमेर कलक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि वह जैसलमेर जन-जन, यहां की प्रकृति और वन्यजीवों की दुर्दशा पर मौन हैं। उनकी कलम सिर्फ सरकार के पक्ष में चलती है। विपक्ष की भूमिका पर उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका पूरी संजीदगी से निभा रहा है।

Published on:
02 Sept 2025 09:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर