एनडीपीएस प्रकरण में दो वांछित आरोपी गिरफ्तार, भणियाणा पुलिस की कार्रवाई
Also Read
View All
स्वर्णनगरी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों की भांति ही बना रहा।
स्वर्णनगरी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों की भांति ही बना रहा। दिन में आसमान में कभी बादल छाते तो कभी छंट जाते और इस दौरान धूप की किरणें जमीन पर सीधी पड़ती रही। दक्षिणी हवाओं के चलने से शीतलता का अहसास नहीं हुआ और हवा में नमी 87 से 60 प्रतिशत तक रहने से लोग पसीना-पसीना होने को भी विवश रहे। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया। एक दिन पहले बुधवार को क्रमश: 35.4 और 26.9 डिग्री दर्ज किया गया था।
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी चार-पांच दिनों तक बारिश आने के कोई आसार नहीं हैं। लिहाजा मौसम इसी रंगत का बना रहने वाला है।