जालोर

राजस्थान में मानसून के बीच इस जिले से आई टेंशन भरी खबर, 12 में से इतने बांध हो चुके हैं खाली

Jalore News: पिछले साल बिपरजॉय के चलते हुई थी शानदार बारिश, इस बार अब तक रानीवाड़ा और भाद्राजून को छोड़कर अच्छी बारिश का इंतजार

2 min read
Jul 02, 2024

Jalore News: जालोर में पिछले साल जून माह में बिपरजॉय चक्रवात के दौरान जमकर हुई बारिश ने जलस्रोतों को तर कर दिया था और लगभग सभी बांधों में खासी आवक भी हुई थी, लेकिन इस बार अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। जून माह बीत चुका है और इस माह में औसत 30.4 एमएम बारिश अब तक जालोर-सांचौर जिले में दर्ज की है, जो औसत बारिश का 17 प्रतिशत ही है। वहीं पिछले साल की बात करें तो 16 से लेकर 20 जून के बीच जमकर बारिश हुई थी और जिले के 12 में से 8 बांधों में पानी की खासी आवक भी हुई थी। इस बार विपरीत हालात हैं। 12 में से 8 बांध खाली हैं और जलस्रोत भी सूखने के कगार पर हैं। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो अच्छी बारिश का दारोमदार जुलाई प्रथम सप्ताह की शुरुआत से माना जाता है। हालांकि भाद्राजून और रानीवाड़ा को छोड़कर कहीं पर भी ज्यादा बेहतर स्थिति नहीं है।

इनमें अभी पानी मौजूद

जिले का सबसे बड़ा बांध बांकली है। इस बांध की कुल क्षमता 6.40 मीटर है यानि 34.550 एमक्यूएम है। वर्तमान में इस बांध में 1.07 मीटर (0.20 एमक्यूएम) पानी की मौजूद है। इसी तरह बांडी सणधरा बांध में 2.30 मीटर पानी अभी मौजूद है। इस बांध की कुल भराव क्षमता 7.05 मीटर (28.690 एमक्यूएम) है। बीठन बांध में वर्तमान में 0.20 मीटर पानी मौजूद है। इस बांध की कुल भराव क्षमता 7.200 एमक्यूएम है। इसी तरह खेड़ा सुमेरगढ़ बांध की 3.50 मीटर भराव क्षमता के मुकाबले 0.90 मीटर पानी की मौजूद है।

ये बांध पूरी तरह से खाली

नोसरा kr 2.70 मीटर भराव क्षमता है, इसी तरह चवरचा बांध की 1.30 मीटर, सरदारगढ़ बांध की 1 मीटर, कलापुरा की 2.15 मीटर, बालसमंद की 2.50 मीटर, आकोली बांध की 2.25 मीटर, वणधर बांध की 3.70 मीटर और जेतपुरा बांध की कुल भराव क्षमता 5 मीटर है, लेकिन अभी ये आठों बांध खाली पड़े हैं।

जवाई का घट रहा गेज

पिछले साल जवाई बांध में जून माह में 40 फीट के आस पास गेज पहुंच गया था। इस बार जवाई कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं के बराबर ही हुई है। इसलिए पेयजल स्कीम में पानी का लगातार उपयोग होने से जवाई बांध का गेज घटता जा रहा है। सोमवार सवेरे 8 बजे तक जवाई बांध का गेज 17.65 फीट था। बता दें जवाई बांध की कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है।

बिपरजॉय ने जून में ही 77 प्रतिशत कोटा कर दिया था पूरा

पिछले साल जून माह में बिपरजॉय चक्रवात जालोर के लिए राहत बनकर बरसा। 20 जून तक ही जिले की बारिश का 77 प्रतिशत कोटा पूरा हो गया था। बता दें जालोर-सांचौर जिले में इस अवधि में जालोर में 20 जून तक 638, आहोर में 775, सायला में 139, भीनमाल में 300, बागोड़ा में 306, जसवंतपुरा में 534, रानीवाड़ा में 467, चितलवाना में 479 और सांचौर 382 एमएम बारिश हुई थी।

Also Read
View All

अगली खबर