CG Gangrape: नाबालिग को 6 युवकों ने अगवा कर पास के जंगल में ले जाकर हवश का शिकार बनाया। पीडि़ता बलरामपुर जिले से मेहमानी में आई हुई थी।
CG Gangrape: जिले के एक गांव में रात को 12 बजे शादी समारोह से अपने घर लौट रही नाबालिग को 6 युवकों ने अगवा कर पास के जंगल में ले जाकर हवश का शिकार बनाया। पीडि़ता बलरामपुर जिले से मेहमानी में आई हुई थी। पीडि़ता अपनी सहेली के साथ पैदल अपने घर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में शराब के नशे में एक युवक व दो नाबालिग पीडि़ता को जबरदस्ती खींचते हुए जंगल की ओर ले जाने लगे। तभी सहेली घबराकर वहां से भाग गई।
इसके बाद तीनों ने पीडि़ता से सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। कुछ देर बाद वहां दो नाबालिग से समेत तीन अन्य आरोपी पहुंचे। उन्होंने भी पीडि़ता से (CG Gangrape) बलात्कार किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की। जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें दो आरोपी युवकों को जेल और चार नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।