जशपुर नगर

CG News: सरगुजा के लोगों को CM साय ने दी बड़ी सौगात, बजट की राशि 50 से बढ़ाकर की 75 करोड़

CG News: सीएम साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट बढ़ाया। विधायक रेणुका सिंह की मांग पर बजट राशि को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की।

2 min read

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को जशपुर के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के जो कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं उन्हें निरस्त कर पहले जो काम चल रहे हैं उनका पूरा करने के निर्देश दिए।

CG News: बजट राशि को 50 करोड़ से बढ़कर हुई 75 करोड़

मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा कर समस्याओं और मांगों की जानकारी ली। समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। मुख्यमंत्री ने विधायक रेणुका सिंह की मांग पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बजट राशि को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की।

मयाली में पर्यटन के लिए 10 करोड़

सीएम ने मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की। प्राधिकरण की बैठक संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच प्राधिकरण हैं। हमारी सरकार चाहती है कि बस्तर से लेकर सरगुजा क्षेत्र तक का विकास हो। इसके लिए बजट में राशि नहीं होने पर प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में पांच प्राधिकरण

इसके अलावा प्राधिकरण की बैठक संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय से ही प्रदेश का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र में विकास के लिए प्राधिकरण का गठन कर संसाधन उपलब्ध कराए। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पांच प्राधिकरण है।

हमारी सरकार चाहती है कि बस्तर से लेकर सरगुजा क्षेत्र तक का विकास हो। इसके लिए बजट में राशि नहीं होने पर प्राधिकरण के माध्यम से आवश्यक कार्य कराए जाएंगे। भारत सरकार और राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गो का विकास हो।

योजनाओं से प्रदेश के विकास कार्यों को मिलेगी गति

CG News: प्राधिकरण के माध्यम से इन क्षेत्रों में संसाधन की व्यवस्था कर विकास की गति को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पीएम जनमन और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य और आदिवासी क्षेत्रों में विकास हेतु बजट का प्रावधान किया है। उनकी इन योजनाओं से राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

Published on:
23 Oct 2024 07:30 am
Also Read
View All

अगली खबर