जशपुर नगर

CG News: इन तीन सड़कों के विस्तार के लिए 185 करोड़ 96 लाख की मिली स्वीकृति, CM साय ने की घोषणा

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह जिल के जशपुर के निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेय जल, बिजली, सड़कों के विस्तार के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं....

2 min read

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने गृह जिल के जशपुर के निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेय जल, बिजली, सड़कों के विस्तार के साथ सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं, जिसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में जशपुर में नागरिकों के आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन सड़कों के निर्माण कार्य के 185 करोड़, 96 लाख, 95 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस घोषणा के बाद से जशपुर जिले में खुशी की लहर है।

बनेंगी यह सड़कें

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर के लुडेग-तपकरा-लावाकेरा मार्ग एसएच 4 लंबाई 41.00 किमी चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। राज्य शासन द्वारा विषयांकित कार्य के लिए 11033.00 लाख रुपए, एक सौ दस करोड़, तैतीस लाख मात्र की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नई दिल्ली से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।

इसी प्रकार योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर के आस्ता-कुसमी मार्ग के 28.00 किमी सड़क के निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति 3586.99 लाख रुपए, पैतीस करोड़, छियासी लाख, निन्याबे हजार मात्र की प्रशासकीय स्वीकृत्ति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त हुई है।

अनुपूरक बजट में किया गया शामिल

इसी प्रकार केन्द्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल जिला जशपुर के बागबाहर-कोतबा मार्ग लबाई 13.20 किमी लंबी सड़क के निर्माण कार्य के लिए, 3976.96 लाख रुपए, उनचालीस करोड़, छिहत्तर लाख, छियानबे हजार रुपए मात्र की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा प्राप्त हुई है।

Published on:
16 May 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर