जशपुर नगर

CG Rape News: बाजार से लौट रही महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

CG Rape News: जशपुर जिले में साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर जा रही अकेली महिला को, पूर्व परिचित ग्रामीण ने दुष्कर्म किया।

2 min read
प्रतीकात्मक फोटो

CG Rape News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर घर जा रही अकेली महिला को, पूर्व परिचित ग्रामीण के द्वारा पहले बाइक पर लिफ्ट देने और फिर पीड़ित महिला के घर में ही रात को रुककर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोपी, जंगू राम नगेशिया उम्र 45 साल निवासी सोगड़ा चौकी मनोरा को जशपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के कुछ घंटों के अंदर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।

CG Rape News:साप्ताहिक बाजार से लौट रही महिला से दुष्कर्म

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 38 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 28 मार्च को चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, यह घर-गृहस्थी का कार्य करती है। प्रार्थिया घटना दिनांक 20 मार्च को जशपुर बाजार में सब्जी खरीदने आई थी, और सब्जी लेकर रात्रि लगभग 8 बजे वापस अपने घर की ओर जा रही थी।

इसी दौरान जशपुर में ही उसे पूर्व परिचित जंगू राम नगेशिया मिला जो मोटर सायकल से मनोरा की ओर जा रहा था, रात्रि होने के कारण प्रार्थिया को घर पहूंचा दूंगा बोलने पर प्रार्थिया उसके मोटर सायकल में बैठ गई। रात्रि होने से जंगू राम नगेशिया प्रार्थिया के घर में ही खाना खाकर सो रहा था।

बायपास सड़क की उठी मांग

पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि, प्रार्थिया के पति मेहमानी में कहीं गए थे। रात्रि लगभग 11 बजे आरोपी उस कमरे के दरवाजे को किसी प्रकार से खोलकर प्रार्थिया के उस कमरे में घुस गया, जहां वो सो रही थी और जबरदस्ती मना करने पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। प्रार्थिया द्वारा अपने पति के वापस आने पर विचार विमर्श करने के बाद दिनांक 28 मार्च को चौकी मनोरा में रिपोर्ट दर्ज करा दिया।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 64-1 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। और तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी जंगू राम नगेशिया को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी गिरफ्तार..

शहर के अंदर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एक बार फिर पत्थलगांव के बाहर बाहर बायपास सड़क की मांग तेज हो गई है। शहरवासियों की यह मांग काफी पुरानी है, पर आज तक इस मांग पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। शहर के बाहर से वाहनो का आवागमन के लिए बायपास ना रहने के कारण बड़ी एवं भारी वाहन अनियंत्रित वेग से शहर के भीतर से गुजरती हैं। यहां किसी तरह की नो इंट्री का भी प्रावधान नहीं है, यही कारण है कि भारी वाहनो से आए दिन शहर में बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही है।

Published on:
30 Mar 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर