CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पिकअप और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गए। वहीं दोनों चालकों को हल्की चोटें आई हैं।
CG Road Accident: मंगलवार को सुबह-सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोतबा के हाईस्कूल के मुय द्वार पर पिकअप वाहन और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में दोनों वाहन छतिग्रस्त हो गए, लेकिन दोनों चालकों की जान बाल बाल बच गई, जिन्हें भीषण हादसे के बाद भी सिर्फ हल्की चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना का कारण यातायात सुरक्षा को लेकर लगाई गई बोर्ड के कारण घटित होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन के चालक सड़क में रखे गए यातायात सुरक्षा में के लिए बोर्ड को पार हो जाने की होड़ में थे और इसी कोशिश में दोनों वाहनों में तेज रफ्तार में सीधी टक्कर हो गई।
CG Road Accident: इस घटना में पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 13 के 0368 खैरागढ़ से पपीता फल लोड कर बौद्ध गया की ओर जा रहा था, जबकि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 5752 अंबिकापुर जा रहा था। इस भीषण टक्कर में पिकअप वाहन में लोड पपीता फल पूरी तरह से बर्बाद हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक चालक को कोतबा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।