जशपुर नगर

BJP नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, मोहल्ले को कहा था मिनी पाकिस्तान… भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने लिया एक्‍शन

CG BJP Leader Pratibha Singh: जशपुर में एक भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बीते दिनों भाजपा नेत्री ने एक सुमुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था।

2 min read

CG BJP Leader Pratibha Singh: जशपुर जिले के बगीचा थाने में स्थानीय भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ दर्ज की गई है। बीते दिनों भाजपा नेत्री ने पूरे मुस्लिम समुदाय को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस भाषण को लेकर उनके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस ने प्रतिभा सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1-ख)] 299] 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

जानें मामला

हाल ही में जिले के ग्राम बगीचा में दुर्गा मंदिर पर बज रहे लाउडस्पीकर को नासिर अली ने बंद कराया था, जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने हजारों की संख्या में पहुंच कर बगीचा में 7 जनवरी को रैली और आमसभा आयोजित की थी। इसी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री ने समुदाय विशेष को लेकर एक भड़काऊ भाषण दिया था।

उन्होंने अपने भाषण में जशपुर के एक मोहल्ले को मिनी पाकिस्तान कहा था और कहा था, कि ये लोग कहां से आए हैं और इनका आधार कार्ड सहित दस्तावेज कैसे बन गया, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने अपने भाषण में बगीचा को शराब और मुस्लिम मुक्त बगीचा बनाने की बात कही थी। इस भाषण को लेकर जशपुर के सरवर अली उम्र 42 वर्ष ने उनके खिलाफ बगीचा में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। अब शिकायत मिलने पर पुलिस ने भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

देखें

Updated on:
14 Jan 2025 01:46 pm
Published on:
14 Jan 2025 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर