जशपुर नगर

Jashpur News: ऑपरेशन मुस्कान के सफल परिणाम, लापता हुईं 5 बालिकाओं को पुलिस ने किया बरामद, जानें पूरा मामला

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक सप्ताह में 5 लापता बच्चियों को सकुशल बरामद किया है।

3 min read

Jashpur News: पिछले एक सप्ताह के भीतर जिले के थाना बगीचा, आस्ता तथा पत्थलगांव से एक-एक और नारायणपुर थाना क्षेत्र से 2, गुम हुई कुल पांच बालिकाओं को ढूंढ कर जशपुर पुलिस ने सकुशल उनके परिजनोें के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया है।

गौरतलब है कि जशपुर पुलिस गुम बच्चियों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत, गुम बच्चियों की सकुशल बरामदगी हेतु लगातार अभियान चलाया जाता रहा है। इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विगत एक सप्ताह के भीतर जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रांतर्गत कुल 5 गुम बालिकाओं को ढूंढ सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।

फेसबुक फ्रेंड भगा ले जा रहा था ट्रेन से

8 मई को प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी 7 मई को कंप्यूटर क्लास हेतु बगीचा जा रही हूं, कहकर घर से निकली थी, जिसका कहीं पता नहीं चला। मामले की संवेदनशीलता को देखते थाना बगीचा में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस को पता चला कि युवती का सतना मध्यप्रदेश निवासी अजय बहेलिया नाम का एक फेसबुक फ्रेंड है, जिससे युवती इंस्टाग्राम के माध्यम से चैटिंग करती थी, वह युवती से मिलने अंबिकापुर तक आया था और युवती को अपने साथ ट्रेन में सतना ले जा रहा है।

इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि युवती व युवक, ट्रेन में बिजुरी थाना मनेद्रगढ़ में है, जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरपीएफ मनेद्रगढ़ व जिला कोरिया पुलिस से संपर्क कर उनकी सहायता से बिजुरी में युवक व युवती को ट्रेन से उतारा गया। जशपुर पुलिस के टीम के द्वारा बिजुरी जाकर गुम युवती को दस्तयाब कर, युवक अजय बहेलिया के साथ वापस लाया गया, युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

इसी प्रकार से जिले के थाना नारायणपुर क्षेत्र के दो अलग-अलग मामलों में क्रमश्र: 26 अपेल और 8 मई को थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत दो ग्रामों के प्रार्थियों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था किए उनकी क्रमश:17 वर्षीय व 16 वर्षीय नाबालिग बेटियां घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई हैं।

रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में गुम इंसान और अपहरण का मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया था। पुलिस के द्वारा परिजनों के सहयोग, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम मदद से दोनों नाबालिग बच्चियों को जिले के फरसाबहार व आस्ता क्षेत्र से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। विधिवत कार्यवाही जारी है।

नाराज होकर निकली नाबालिग बस स्टैंड में मिली

उसी प्रकार थाना आस्ता के मामले में थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने 5 मई को अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर बालिका की पातासाजी कर रही थी, इसी दौरान 9 मई को परिजनों के सहयोग व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से, गुम बालिका को जशपुर बस स्टैंड के पास से गुम बालिका को पुलिस के द्वारा सकुशल दस्तयाब किया गया। पूछताछ पर गुम नाबालिग बालिका ने बताया कि वह अपने पिताजी की किसी बात से नाराज हो कर घर वालो को बिना बताए अपनी सहेली के पास चली गई थी।

गौरेला से लाई गई वापस

इस क्रम में जिले के थाना पत्थलगांव क्षेत्र म्रें 27 अपेल को दर्ज 19 वर्षीय गुम बालिका जो कि पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती थी। घर वालों को बिना बताए कहीं चली गई थी। पुलिस के द्वारा गुम बालिका की पातासाजी की जा रही थी, पातासाजी के दौरान गुम बालिका का ग्राम छीता, थाना गौरेला में होना पता चलने पर, पुलिस के द्वारा गुम बालिका को वहां से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

जशपुर पुलिस महिलाओं व बच्चों को लेकर काफी संवेदनशील है, गत एक सप्ताह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच गुम बच्चियों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। -शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर।

Published on:
11 May 2025 09:40 am
Also Read
View All

अगली खबर