जशपुर नगर

Jashpur News: शादी से चंद रोज पहले सरपंच की बेटी की मौत, जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार में छाया मातम

Jashpur News: जशपुर जिले में सरपंच की 23 साल की बेटी की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। सरपंच नकुल राम की बेटी की लाश एक पेड़ पर लटकी मिली। बताया जा रहा है कि इसी महीने उसकी शादी भी होनी थी।

2 min read

Jashpur News: रविवार को सुबह जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुटूंगा के सरपंच नकुल राम की 23 वर्षीय बेटी प्रतिमा बाई का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पीपल के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पूरा परिवार शादी की तैयारियों को लेकर उत्साह के माहौल में था, लेकिन इस घटना से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

परिजनों का कहना है कि मृतिका प्रतिमा की विवाह की तैयारी चल रही थी। इसी महीने की 29 तारीख को उसका विवाह होना था। उन्होंने बताया कि शनिवार 5 अप्रैल को पूरा परिवार सरहुल पूजा समारोह में शामिल होने के लिए बगीचा गया हुआ था और प्रतिमा घर में अकेली थी। शाम को घर वापस लौटने पर प्रतिमा घर में नहीं मिली। इस पर परिजनों ने पड़ोसियों के सहयोग से प्रतिमा को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

पेड़ पर लटका मिला शव

रविवार की सुबह दोबारा खोज बीन के दौरान घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर पीपल के पेड़ में प्रतिमा का शव लटका हुआ मिला। प्रतिमा द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से परिजन और स्थानीय रहवासी सदमे में है। इस बीच घटना की सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बगीचा पुलिस का कहना है कि मामले का सभी एंगल से जांच किया जा रहा है।

परिवार शादी की खरीदी में गया था बगीचा

युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी प्रतिमा का उसके रजामंदी से बगीचा के लोटा में शादी तय की गई थी। पूरे परिवार में बेटी की शादी के लिए उत्साह था और शादी की खरीदारी के लिए वे शनिवार को बगीचा आए हुए थे। उन्होंने बताया कि, मेरा छोटा बेटा और बेटी कल घर मे अकेली थीं। कल दोपहर को घर से निकली थी किसी को कुछ नहीं बताई थी।

शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो हम लोग चिंतित हो गए और शाम से ही खोजबीन कर रहे थे। रविवार को सुबह 9 बजे हमारे घर के पीछे के जंगल में पीपल के पेड़ पर दुपट्टे से शव लटका देखा गया। जिसके बाद परिवार की खुशी मातम में बदल गई और परिवार सहित पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है।

Published on:
07 Apr 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर