CG News: जशपुर में के मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बोटिंग के दौरान एक नाव पलट गई. इस नाव में सात लोग सवार थे। गनीमत रही कि सभी लोगों ने लाइफ सेविंग जैकेट पहन रखी थी।
Jashpur News: जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र स्थित मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। घटना के संबंध में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय मयाली बांध में लोगों से भरी एक वोटिंग नाव अचानक पलट गई। नाव में सवार सभी 7 लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद, एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत अभियान चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ज्ञात हो कि, मयाली नेचर पार्क में इन दिनों शिव पुराण कथा का आयोजन चल रहा है, जिसके कारण यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी हुई है। इस घटना से एक दिन पहले ही नेचर कैंप का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों शुभारंभ किया गया था। जिला प्रशासन के द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
लोगों को सतर्क रहने और नाव संचालन में अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। सुरक्षा उपायों को लेकर भी समीक्षा की जा सकती है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब बोट में सवार लोग सेल्फी लेने के चक्कर में बोट के एक ही हिस्से में आ गए, जिससे बोट का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया।