CG Crime News: एसपी के मुताबिक मृतक युवक का गांव की विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग रहा। गांव वालों को प्रेस प्रसंग की जानकारी मिल गई। गांव वालों ने इसको लेकर एक बैठक भी की।
CG Crime News: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के संवेदनशील मामले में प्रथम सूचना दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जशपुर पुलिस ने 4 आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस में प्रकरण दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हैं, जिसके बाद एसपी शशि मोहन सिंह ने एसडीओपी बगीचा के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक श्रवण यादव जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम धौरापाठ थाना सन्ना का रहने वाला था। उसका शव रविवार 1 दिसंबर के शाम को गांव के पास के जंगल में पेड़ पर झूलता मिला था। शव पंचनामा एवं गवाहों के कथन अनुसार कथित रूप से मृतक श्रवण का गांव की ही किसी विवाहित महिला के साथ संबंध था और उन दोनों को गांव के कुछ लोगों ने आपत्तिजन स्थिति में देख लिया था, इसको लेकर विवाद भी हुआ था।
इसके बाद गांव में बैठक कर मृतक श्रवण के उपर हर्जाने को लेकर काफी दबाव डाला गया, जिसके बाद श्रवण ने तत्कालिक रूप से 2 लाख रुपए हर्जाना के तौर पर महिला के पति को दिया।
महिला का पति हर्जाने के तौर पर श्रवण से और 5 लाख रुपए का जुर्माना भरने का दबाव बनाने लगा। इस पर श्रवण ने 3 दिन पहले फेसबुक में पोस्ट कर डाला कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, फिर वह 29 नवंबर को घर से निकला जिसके बाद उसकी लाश 1 दिसंबर को पेड़ पर झूलती मिली।