Jaunpur Crime: जौनपुर पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। घायल बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
Jaunpur Crime: जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा और खेतासराय सोंगर आजमगढ़ बॉर्डर पर संदिग्ध वाहन की चेंकिग कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति बाइक से तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे वह घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
Jaunpur Crime: जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा और खेता सराय थानों की पुलिस मंगलवार की देर रात जौनपुर और मेरठ सीमा पर सोंगर-भदेठी के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करके भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि उसका साथी बदमाश भागने में सफल रहा।घायल बदमाश की पहचान दिलशाद निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय, जौनपुर के रूप में हुई है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के ऊपर गोतस्करी और अन्य अपराधों में पहले से 14 मुकदमे शाहगंज में दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक कारतूस बरामद किया।
सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि खेतासराय पुलिस जौनपुर- आजमगढ़ बॉर्डर के पास चेकिंग कर रहे थे। एक स्प्लेंडर बाइक पर दो लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। तो बदमाशों ने बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे तत्काल अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक बदमाश मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।