झाबुआ

एमपी के राकेश भावसार को बनाया गया HAL का डायरेक्टर, RSS से है जुड़ाव

New HAL director: मध्य प्रदेश के झाबुआ की मिट्टी में पले, संघ से संस्कारित CA राकेश भावसार बने HAL के डायरेक्टर। लोकतंत्र सेनानी के खानदान से आते है राकेश।

2 min read
May 16, 2025

mp news: झाबुआ में जन्में और पले बढ़े और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध होकर वर्तमान में इंदौर में निवासरत चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश भावसार (New HAL director)रक्षा क्षेत्र में महती भूमिका निभाते हुए भारतीय सेना को सशक्त बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध संस्था हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड में निदेशक के रूप सेवाएं देंगे।इसका मुख्यालय बेंगलुरु मे है।

लोकतंतत्र सेनानी के बेटे है राकेश

झाबुआ के भावसार परिवार के सदस्य और लोकतंत्र सेनानी पूर्व जिला संघचालक स्व. योगेंद्र भावसार के पुत्र राकेश भावसार (CA Rakesh Bhavsar) की प्रारंभिक स्कूली शिक्षा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल झाबुआ और गणित विषय के साथ महाविद्यालीन शिक्षा शहीद चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ही हुई। वे स्कूल और कॉलेज के दिनों में एनसीसी में भी नियमित रहे।

इंदौर में की सीए की पढाई

इंदौर में तीन दशक पूर्व सीए की पढ़ाई के समय से ही पारिवारिक पृष्ठभूमि के अनुरूप संघ की गतिविधियों में सक्रियता से जुड़े हैं। वर्तमान में वे विद्या भारती के मालवा प्रांत कोषाध्यक्ष, अवंतिका प्रकाशन न्यास के कोषाध्यक्ष बालपत्रिका देवपुत्र से संबद्ध सरस्वती बाल कल्याण न्यास के प्रबंध न्यासी की जिमेदारी भी निभा रहे हैं।

क्या है HAL?

उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन भारत सरकार का पूर्ण स्वामित्व वाला एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है। यह सेना के लिए तेजस व अन्य लड़ाकू विमान और ध्रुव हेलीकॉप्टर बनाने वाली अकेली कंपनी है। इसका मुयालय बेंगलुरु में है, यह दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े एयरोस्पेस और रक्षा निर्माताओं में से एक है। पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान), जीएसएलवी (भू-स्थिर प्रक्षेपण यान), आईआरएस (भारतीय दूरस्थ उपग्रह) तथा इनसेट (भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह) जैसे उपग्रह प्रक्षेपण यानों के निर्माण कार्य के अधीन भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों में एचएएल ने गणनीय भूमिका निभाई है।

तीन वर्ष का रहेगा कार्यकाल

भारत सरकार के रक्षा उत्पादन मंत्रालय ने सीए राकेश भावसार को हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का स्वतंत्र निदेशक बनाए जाने पर झाबुआ, इंदौर सहित निमाड़ व मालवा के सभी स्नेही और वरिष्ठजनों ने बधाई दी है। एचएएल निदेशक के पद पर राकेश भावसार का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा।

Published on:
16 May 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर