झाबुआ

Crime News: एमपी में कुत्तों के साथ हैवानियत, बेरहम नपाकर्मियों ने लाठी से पीट-पीट कर ली जान

MP Crime News: झाबुआ में थांदला के वार्ड क्रमांक 11 की घटना, हाथ में लाठियां लिए बेजुबान जानवरों के आने का किया इंतजार, पास आते ही किए ताबड़तोड़ वार वीडियो देख कांप जाएगी रूह

2 min read
Jun 20, 2024
लाल घेरे में कुत्ते को डंडे से पीटता शख्स। सामने एक और शख्स दिखाई लाठी लिए खड़ा नजर आ रहा है।

Crime News: इंसान के द्वारा जंगली पशु की तरह बर्बरता किए जाने की एक घटना शहर में सामने आई हैं। नगर पालिका के कर्मचारियों ने सड़क पर घूमने रहे दो श्वान की क्रूरता के साथ लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर जहां सीएमओ अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं तो वहीं स्वच्छता निरीक्षक श्वान के पागल होने की बात कर नपाकर्मियो का बचाव कर रहे हैं।

मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हाथ में लाठी थामे एक तरफ से दो लोग आगे बढ़ते हैं और दूसरी तरफ से एक व्यक्ति। उसमें से एक श्वान के सिर पर इस बेरहमी से लाठी मारता है कि वह वहीं ढेर हो जाता है। जब श्वान के शरीर में हलचल होती है तो एक-एक कर चार लाठी और मार दी जाती हैं, जिससे श्वान की मौत हो जाती है। इसके बाद दूसरे श्वान को भी इसी निर्दयता के साथ मार दिया जाता है।

गर्भवती थी मादा श्वान

यह बात भी सामने आई है कि इनमें से एक मादा श्वान गर्भवती थी और स्थानीय लोगों के द्वारा उसे नियमित दूध रोटी और बिस्किट खिलाए जा रहे थे जिससे ये भी स्पष्ट है कि जिन श्वान को मारा गया वो पागल या आक्रामक नहीं थे।

पार्षद को भी जोड़ा जा रहा घटना से

यह तथ्य भी सामने आया है कि शहर के एक पार्षद का बेटा बाइक से जा रहा था। इस दौरान श्वान उसके पीछे पड़ गया और बाइक सवार किशोर गिर गया। इसके बाद पार्षद ने श्वान को पकड़ने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों को भेजा था।

मेरी जानकारी में नहीं है

घटना मेरी जानकारी में नहीं है। मैं इंदौर मीटिंग में गया था। नगर पालिका के कर्मचारियों से इस बारे में चर्चा करूंगा।

-राजकुमार ठाकुर, सीएमओ, थांदला

पागल था श्वान

नपा कर्मियों ने जिन श्वान को मारा वे पागल हो गए थे। उन्हें पकड़ने के लिए गए तो काटने दौड़े, इसलिए उन्हें मारना पड़ा।

-गौरांक सिंह राठौर, स्वच्छता निरीक्षक, थांदला

Updated on:
29 Oct 2024 02:50 pm
Published on:
20 Jun 2024 07:45 am
Also Read
View All

अगली खबर