झाबुआ

खूब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड, ‘लाड़ली’ के पिता की खास अपील…

Wedding Card Viral: दुल्हन के पिता ने शादी के कार्ड के माध्यम से पूरे समाज को दिया संदेश...

2 min read
Apr 23, 2025

Wedding Card Viral: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और इसी बीच मध्यप्रदेश में एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। ये कार्ड झाबुआ में एक आदिवासी परिवार में होने वाली बेटी की शादी का है जिसमें दुल्हन यानी लाड़ली के पिता ने एक खास संदेश दिया है। समाज को दिए गए पिता के इस संदेश की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं और इसी कारण शादी का ये कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। झाबुआ एसपी पद्म विलोचन शुक्ल ने भी दुल्हन के पिता के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा इससे अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे।

'लाड़ली' के पिता का समाज को संदेश

झाबुआ जिले के कालाखूंट गांव के ग्रामीण दवाला निनामा अपने समाज के लिए उदाहरण बन गए हैं। वे बेटी अमीषा की शादी बिना दापा लिए कर रहे हैं। उन्होंने बकायदा शादी के कार्ड के माध्यम से समाज को संदेश दिया है कि- मैं अपनी लाड़ली की शादी में दापा नहीं ले रहा, आप भी मत लेना तो हमारी बेटियां खुश रहेंगी। दवाला की बेटी अमीषा की शादी 1 मई को सीमावर्ती गुजरात राज्य के नेहूल निवासी जयराज मावी से होना है। ग्रामीण दवाला ने बताया कि साल 2006 में उनकी शादी हुई थी। उस वक्त उन्होंने कर्ज लेकर 60 हजार रु. दापा अदा किया था। जिसे सालों बाद पत्नी के साथ गुजरात में मजदूरी कर चुका पाए। इसलिए वो नहीं चाहते कि शादी के दिन से ही उनकी बेटी कर्ज के चंगुल में फंस जाए।

आखिर क्या है दापा प्रथा ?

आदिवासी अंचल झाबुआ में बेटी की शादी पर वर पक्ष से एक तयशुदा रकम लेने की प्रथा है। यह रकम 3 लाख रुपए से लेकर 5 लाख या कई बार इससे भी अधिक होती है। एक बार दापा तय होने पर लड़के वालों को यह रकम लड़की के पिता को देना होती है। इसके चलते कई बार लड़के वाले कर्ज लेकर भी दापा देते हैं। ऐसे में जब बेटी ब्याह के बाद ससुराल पहुंचती है तो उसी दिन से वह भी एक तरह से कर्जदार हो जाती है। फिर अपने पति द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए उसे भी बराबरी में मजदूरी करना पड़ती है।

Updated on:
06 May 2025 01:09 pm
Published on:
23 Apr 2025 08:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर