झालावाड़

3 दिन की भारी बारिश ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, देखें बारिश के आंकड़े

Jhalawar News: जिले में झालावाड़ में एक, अकलेरा में 02, असनावर में 35, डग में 1, झालरापाटन में 3, खानपुर में 33, मनोहरथाना में 5 एमएम बारिश हुई है। जिले में अभी तक औसत बारिश 770.69 एमएम हो चुकी है।

2 min read
Photo_ patrika

Weather News: झालावाड़ जिले में गत तीन दिन से बारिश का दौर जारी है। जिले में हो रही लगातार बारिश से नदियों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। गुरुवार को जिले में सबसे ज्यादा बारिश असनावर में 35 एमएम हुई। जिले में झालावाड़ में एक, अकलेरा में 02, असनावर में 35, डग में 1, झालरापाटन में 3, खानपुर में 33, मनोहरथाना में 5 एमएम बारिश हुई है। जिले में अभी तक औसत बारिश 770.69 एमएम हो चुकी है।

टूटा रिकॉर्ड

जिले में गत वर्ष 12 सितंबर तक 564.78 एमएम औसत बारिश हुई थी। जबकि अभी तक 770 एमएम बारिश हो चुकी है। जिले में अभी तक हो रही अच्छी बारिश से नदी, तालाबों सहित बांधों में जोरदार पानी की आवक हो रही है।

जिले में गुरुवार को भीमसागर बांध के 3 गेट 5 फीट खोलकर 4077 क्यूसेक, छापी का एक गेट.4 मीटर खोलकर 1115, राजगढ़ बांध का 1 गेट.15 मीटर खोलकर 521 क्यूसेक, कालीसिंध बांध के 2 गेट 3 मीटर खोलकर 12376 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वहीं कस्बे सहित आसपास रात को अच्छी बारिश होने से शहर में खंडिया तालाब पर चादर चल गई है।

दूसरे दिन भी खुले रहे छापी बांध के गेट, चंवली बांध भी छलका

भालता क्षेत्र की छापी नदी पर बने छापी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक जारी है। जिसके चलते दूसरे दिन गुरुवार शाम तक बांध के 3 गेट 3 मीटर तक खोलकर 8191 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।

रायपुर क्षेत्र का चंवली बांध गुरुवार सुबह छलक गया। बांध का वर्तमान 356.52 मीटर चल रहा व कुल भराव क्षमता 356.50 मीटर है।

Updated on:
13 Sept 2024 03:57 pm
Published on:
13 Sept 2024 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर