झालावाड़

पति शराब पीकर करता था पिटाई, 8 महीने गर्भवती पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत, 4 साल पहले हुई थी शादी

Rajasthan News: गांव नारायणपुरा से आई मृतका की मां संतोषबाई का कहना है कि 4 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति लखनलाल उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है।

less than 1 minute read

Jhalawar News: गुर्जर मोहल्ला निवासी एक विवाहिता की बुधवार रात को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। विवाहिता के पीहर पक्ष के लोगों ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। मामले की जांच उपखंड अधिकारी करेंगे।

शहर थाना सहायक उप निरीक्षक भीम सिंह ने बताया कि गुर्जर मोहल्ला निवासी दुर्गी बाई (27) पत्नी लखन लाल की बुधवार रात को संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। उसके पति और ससुराल वालों का कहना है कि वह रात को घर पर बर्तन साफ कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिरकर अचेत हो गई। उसे एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ लेकर आए लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए रात को शव को मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।

ये भी पढ़ें

Railways : रेलवे की नई सुविधा, अब हर प्लेटफार्म पर अलग रंग की टीशर्ट में दिखेंगे वेंडर, जानें क्यूं

पहले भी पति को छोड़ पीहर आ गई थी विवाहिता

पुलिस ने बताया कि गांव नारायणपुरा से आई मृतका की मां संतोषबाई का कहना है कि 4 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति लखनलाल उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। इस कारण दुर्गी बाई पति को छोड़कर अपने पीहर नारायणपुरा रहने के लिए चली आई थी, लेकिन 15 दिन पहले उसके काकी ससुर की मृत्यु हो जाने के कारण उसे वापस ससुराल आना पड़ा। मृतका के 8 माह का बच्चा भी है।

Published on:
19 Jul 2024 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर