झालावाड़

Jhalawar: स्कूल से लौटते वक्त रपट पर फंसी प्रिंसिपल की कार, 300 मीटर तक बही, ग्रामीणों ने बचाई 3 जिंदगियां

Principal's Car Swept Away: अचानक खाल रपट पर तेज बहाव आने से कार करीब 300 मीटर बह गई । वहां खड़े लोगों ने घटना देख अन्य लोगों को बुलाया ग्रामीणों ने दौड़ कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

2 min read
कार (फोटो: पत्रिका)

Heavy Rain In Rajasthan: झालवाड़ के तारज सारोलाकलां क्षेत्र के बरेडा ग्राम पंचायत के गांव बोरखेड़ी के खाल की रपट पर बुधवार को तेज बहाव में कार बह गई। लोगों की सूझबूझ से दो महिला समेत ड्राईवर को सुरक्षित निकाल लिया गया। बोरखेड़ी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्यारानी अपनी कार से ड्राइवर के साथ विद्यालय से दोपहर 1 बजे अपने गांव सांगोद जा रही थी। उनके साथ बोरखेड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भावना मीणा भी थी। अचानक खाल रपट पर तेज बहाव आने से कार बह गई। कार करीब 300 मीटर बह गई । वहां खड़े लोगों ने घटना देख अन्य लोगों को बुलाया ग्रामीणों ने दौड़ कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कार आगे तक बह गई।

देखें वीडियो:-

ये भी पढ़ें

Rajasthan: प्रिंसिपल ने लेट पहुंचने का नोटिस दिया तो दूसरे दिन लाठी लेकर पहुंचा बाबू, स्कूल में हुई गाली-गलौज और हाथापाई

झालवाड़ में जोरदार बारिश

झालावाड़ शहर सहित जिलेभर में बुधवार को कई जगह जोरदार बारिश हुई। वहीं मंगलवार रात को भी जिले में अच्छी बारिश हुई। शहर में बुधवार को 4 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो शाम तक रिमझिम-रिमझिम जारी रहा। वहीं अकलेरा में 42,असनावर में5,बकानी में 12, डग में1, खानपुर में 17, मनोहर थाना में 60 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले में पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 28, अकलेरा में 20, असनावर में 48, बकानी में 16, डग में 28, गंगधार में 43, झालरापाटन में 19, खानपुर में 15, मनोहरथाना में 7, पिड़ावा में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 457.69 एमएम दर्ज की गई। शहर में हुई जोरदार बारिश के साथ शाम को नया तालाब पर चादर चलने पर बड़ी संख्या में शहर के लोग देखने पहुंचे।

औसत से भी कम हुई बारिश

आधा सावन गुजरने को है लेकिन चौमहला क्षेत्र में अभी तक औसत से भी कम बारिश हुई है। नदी, खाल, तालाब व कुएं अभी तक खाली पड़े हुए है। मंगलवार शाम को हुई बारिश से फसलों को जरूर जीवनदान मिला है लेकिन सभी को अच्छी बारिश की कमी खल रही है। बुधवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में तहसील कार्यालय पर लगे वर्षा मापक यंत्र पर 43 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कस्बे में 1 जून से अब तक यहां कुल 227 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई जो बीते साल की तुलना में काफी कम है।

ये भी पढ़ें

Monsoon Rain: 23-24-25-26-27 जुलाई की मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी, जानें किन जिलों के लिए आया भारी बारिश का येलो अलर्ट

Updated on:
24 Jul 2025 08:32 am
Published on:
24 Jul 2025 08:15 am
Also Read
View All

अगली खबर