झालावाड़

नवाचार: आईटीआई के दो विद्यार्थियों ने बनाया स्मार्ट हेलमेट, जिसे नहीं पहना तो स्टार्ट नहीं होगी बाइक

-बिना हेलमेट के नहीं चलेगी बाइक

2 min read

एक्सक्लूसिव

हरिसिंह गुर्जर

झालावाड़. जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या बाइक सवारों के सिर में चोट लगने से होना सामने आया है। हादसों में कमी लाने के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दो विद्यार्थियों ने आनौखा हेलमेट बनाया है। जिसे पहनने के बाद ही बाइक चलेगी। सिर से हेलमेट अतारने पर बाइक स्टार्ट भी नहीं होगी। ऐसे में बाइक सवार की मजबूरी होगी कि उसे हेलमेट लगाना ही होगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ईलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के द्वितीय वर्ष के छात्र धर्मसिंह व निकेश कुमार ने अपने अनुदेशक रितेश कुमार सुमन के मार्गदर्शन में एक ऐसे हेलमेट का निर्माण किया है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम किया जा सकता है।

बोझ नहीं समझे-

आईटीआई के छात्र धर्मसिंह व निकेश कुमार ने बताया कि दैनिक जीवन में सड़क दुर्घटनाओंमें बाइक सवार को सिर में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो जाती है, फिर भी लोग हेलमेट नहीं लगाते हैं।

हेलमेट को बोझ समझते हैं। इसी को देखते हुए उनके मन में विचार आया कि ऐसा हेलमेट बनाया जाएं ताकि बिना हेलमेट के बाइक ही स्टार्ट नहीं हो। इसको लेकर छात्रों ने अपने अनुदेशक के मार्गदर्शन में एक विशेष हेलमेट का निर्माण किया जिससे कि बिना हेलमेट लगाए बाइक का इंजन ही स्र्टाट नहीं होगा। और यदि चलती बाइक पर हेलमेट उतार दिया तो बाइक का इंजन स्वत: ही बंद हो जाएगा।

  • ऐसे करता है काम-

इस हेलमेट डिवाइस के दो भाग है, पहला भाग हेलमेट में लगाया गया है जो कि सिग्नल को जनरेट करके भेजने का कार्य करता है तथा दूसरा भाग बाइक में लगाया गा है। जो रिसीवर का कार्य करता है। जब हेलमेट पहना जाता है तब ट्रांसमीटर सिग्नल भेजता है और बाइक में लगा रिसीवर इसकेा रिसीव कर बाइका को ऑन कंडिशन में ले जाता है, तथा बाइककर को बाइक स्टार्ट करने देता है। बाइक सामान्य बाइक के समान ही स्टार्ट हो जाती है। यदि कोई बाइकर बाइक स्टार्ट करने के बाद हेलमेट उतार देता है तो ट्रांसमीटर कार्य करना बंद कर देता है, ऐसे में रिसीवर निष्क्रीय हो जाता है और बाइक का इंजन स्वत:बंद हो जाता है।

सड़क दुर्घनाओं में आएगी कमी-

छात्र निकेश कुमार व धर्मसिंह तथा अनुदेशक रितेश कुमार सुमन ने बताया कि यदि हेलमेट को बाइक की आवश्यकता की तरह महत्वपूर्ण समझकर उससे जोड़ दिया जाएं तो सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट में हो रही मौतों में बहुत हद तक कमी की जा सकती है।

बाइक चोरी पर लगेगी रोक-

आईएमसी ऑफ आईटीआई झालावाड़ के चेयरमैन दिनेश चन्द्र गोलेछा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए इस स्मार्ट हेलमेट बाइक दुर्घटनाओं में कमी तो आएगी ही साथ ही बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों पर भी रोक लगेगी।विद्यार्थियों ने स्वयं की बाइक सहित हेलमेट में ये डिवाइस लगाकर नवाचार किया। हेलमेट सहित जो डिवाइस लगाए गए है उनमें करीब 2600 रुपए का खर्चा आया।

Published on:
16 Feb 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर